एक बार फिर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,आतंकवाद पर रोकथाम और तालिबान का मुद्दा छाया रहेगा
गुरुवार को भारत 13वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होगा। इस सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ।भारत तीसरी बार ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। यह 13 वा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा जिसमें इस बार फोकस अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बदलते हालात पर भी हो सकता है। विक्स देशों का इस पर क्या मत है इस पर भी चर्चा की जाएगी यह सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा इस सम्मेलन में सदस्य देशों में ब्राजील ,रूस ,चीन भारत और दक्षिण अफ्रीका शामिल है।
इस बैठक में ब्राजील के राष्ट्रपति जाईर बोलसोनारो ,रूस के राष्ट्रपति पुतिन ,चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा उपस्थित रहेंगे यह तीसरी बार है जब भारत ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा ।साल 2012 2016 में भी भारत ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता कर चुका है। लेकिन कोरोना महामारी के बीच 2020 में ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता रूस ने की थी।
इस सम्मेलन में अगर विषय की बात करें तो मुख्य रूप से अंतर विक्स निरंतरता ,एकजुटता और सहमति के लिए सहयोग यही मुद्दा होगा भारत ने जो खाका तैयार किया है उसमें आतंकवाद से मुकाबला सतत विकास और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डिजिटल और प्रौद्योगिकी उपायों को अपनाया जाना इस बीच लोगों के मेल मिलाप बढ़ाना शामिल है इसके अलावा कोरोना काल में मौजूदा वैश्विक तौर पर जो भी दुष्प्रभाव हुए हैं इस पर भी चर्चा की जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे 2016 में उन्होंने गोवा शिखर सम्मेलन की भी अध्यक्षता की थी।