प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया कुछ ऐसा कि, तालिबान को लेकर मच गई सनसनी

अफगानिस्तान में तालिबान की हुकूमत स्थापित होने के बाद लगातार भारत की नजरें अफगानिस्तान में होने वाली हर तालिबानी गतिविधि पर पर बनी हुई है। अफगानिस्तान को लेकर भविष्य में भारत का क्या रुख होगा इस पर अभी तक किसी प्रकार का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन इसी बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद तालिबान को लेकर सनसनी मच गई है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ में कई परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन कर रहे थे इसी दौरान अपने संबोधन में उन्होंने सोमनाथ के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि जो तोड़ने वाली शक्तियां हैं जो आतंक के बलबूते साम्राज्य खड़ा करने वाली सोच है वह किसी कालखंड में कुछ समय के लिए भले ही हावी हो जाए लेकिन उसका अस्तित्व कभी स्थाई नहीं होता वह ज्यादा दिनों तक मानवता को दबाकर नहीं रख सकती।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आतंक को लेकर इस प्रकार का बयान उस समय आया है जब अफगानिस्तान में तालिबानी शासन काबिज हो चुका है ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों ही इशारों में तालिबान पर देश का रुख स्पष्ट कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बयान में साफ साफ कह रहे हैं कि आतंक के बलबूते साम्राज्य खड़ा करने वाली सोच ज्यादा दिन नहीं टिकती। हाल ही में अफगानिस्तान में तालिबान ने अपना कब्जा किया है ऐसे में पीएम मोदी का यह बयान बेहद ही अहम माना जा रहा है। हालांकि अब तक भारत सरकार की ओर से अफगानिस्तान के संबंध को लेकर किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है फिलहाल भारत सरकार अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाने के प्रयास में जुटी हुई है।

MUST READ