प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन कहा-बिना रुद्राक्ष कैसे पूरा हो सकता था काशी का श्रृंगार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने वाराणसी के दौरे में काशीवासियों को कई बड़ी सौगाते दी।इसके साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र रुद्राक्ष का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जापान के सहयोग से बना है वहीं इस सेंटर में जापानी और भारतीय वास्तु शैलियों का संगम दिखाई देता है।
बिना रुद्राक्ष कैसे पूरा हो सकता था काशी का श्रृंगार
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी तो साक्षात शिव ही है अब जब पिछले 7 सालों में इतनी सारी विकास परियोजनाओं से काशी का श्रृंगार हो रहा है तो यह श्रंगार बिना रुद्राक्ष के कैसे पूरा हो सकता था अब जब यह रुद्राक्ष काशी ने धारण कर लिया है तो काशी का विकास और ज्यादा चमकेगा और ज्यादा काशी की शोभा बढ़ेगी।
क्या है रुद्राक्ष की खास बात
186 करोड़ रुपए की लागत से बना यह रुद्राक्ष सेंटर 3 एकड़ में फैला हुआ है।रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर शिवलिंग के आकार का है वहीं इस सेंटर का निर्माण रुद्राक्ष के 108 दोनों को मिलाकर किया गया है साथ ही इसके निर्माण में जापानी और भारतीय वास्तु शैलियों को देखा जा सकता है इस सेंटर में तकरीबन 1200 लोगों के बैठने की जगह है। इससे भी अहम बात यह है रुद्राक्ष सेंटर को भारत और जापान की दोस्ती के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि जापान आज भारत के सबसे विश्वसनीय दोस्तों में से एक है।