प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी 75वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई,लालकिले से 8वी बार फहराएंगे तिरंगा

देश को आजाद हुए आज 75 वर्ष पूरे हो गए पूरा देश आजादी के इस 75 वीं सालगिरह में उत्साहित है जश्न में डूबा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त रविवार सुबह ही देशवासियों को ट्वीट कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी दे दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 75वे स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। आजादी के अमृत महोत्सव का यह पर्व देशवासियों में नई ऊर्जा और नव चेतना का संचार करें।

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7:00 बजे राजघाट पहुंचेंगे जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माल्यार्पण करेंगे। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने लाल किले के लिए रवाना होंगे। सुबह 7:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार लाल किले की ऐतिहासिक प्राची से ध्वजारोहण करेंगे। तिरंगा झंडा फहराने के बाद देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम पूरी तैयारियां संपन्न हो गई है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता व्यवस्था भी की गई है चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। राजधानी के सभी बॉर्डर्स भी सील कर दिए गए हैं।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में सम्मिलित होने ओलंपिक खिलाड़ी रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में गए भारतीय दल को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था। रविवार सुबह सुबह ही स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के साथ तमाम खिलाड़ी होटल से लाल किले के लिए कार्यक्रम में सम्मिलित होने रवाना हो गए। नीरज चोपड़ा ने कहा कि पहले हम टीवी पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम देखते थे। अब हम व्यक्तिगत तौर पर वहां जा रहे हैं यह हमारे लिए एक नया अनुभव है। नीरज ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरी वजह से देश को गर्व हुआ।

MUST READ