कोरोना संकट पर प्रधान मंत्री मोदी ने की उच्च स्तरीय मीटिंग

नेशनल डेस्क:- कोरोना संकट के मध्य शनिवार को प्रधान मंत्री मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की, जिसमे कोरोना टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गई। इस बैठक में विभिन्न मंत्रालयों के मुख्य अधिकारी शामिल हुए। कोरोना की दूसरी लहर जब से भारत में आई है तब से लगातार मोदी सरकर बैठके कर रहे है और बिगड़ी स्थति पर काबू पाने के लिए हर भरसक प्रयास क्र रहे है।

PM-Kisan scheme: PM Modi releases 8th instalment of ₹19,000 crore

वहीं बतादे कि, शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ब्यान में कहा था कि, कोरोना महामारी ने अब गावों मे भी अपने पांव पसार लिए है। इसके इलावा उन्होंने लोगो से 2 गज की दुरी मास्क है जरूरी की और भी ध्यान देने को कहा और उचित दूरी का पालन करने सहित बचाव के उपायों का अनुसरण करने का आग्रह किया था।

कोरोना से लड़ाई लगातार जारी

LIVE: India walked the talk during pandemic, says PM at Raisina Dialogue |  Business Standard News

कोरोना महामारी के संक्रमण को ‘अदृश्य दुश्मन’’ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि, इस महामारी की दूसरी लहर के कहर से बचाव के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है। वही प्रधान मंत्री जी ने भरोसा जताया कि, कोरोना से इस युद्ध में विजय हासिल करेगा। ज्ञात करवा दे कि, अब तक देश में प्रतिदिन 3,26,098 कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,43,72,907 हो गए है, जबकि 3,890 मरीजों की एक दिन में मौत होने के बाद अब देश में मृतकों की संख्या 2,66,207 पर पहुँच गई है। आंकड़ों से हिसाब लगाए तो स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,04,32,898 है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09% है, जो कि देश के लिए थोड़ी ख़ुशी की बात है।

MUST READ