राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व पीएम मोदी ने देशवासियो दी रक्षाबंधन की बधाई , कहा – महिलाओ की सुरक्षा और गरिमा का सम्मान ..
आज श्रावण मास की पूर्णिमा है आज का दिन देश भर में रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के सभी नेताओ ने रक्षाबंधन की बधाई अपने देशवासिओ को दी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा की रक्षाबंधन के पवन अवसर पर सभी देशवासिओ को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।रक्षाबंधन का त्यौहार प्रेम स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा की आइये इस अवसर पर हम ऐसे सौहाद्रपूर्ण समाज के निर्माण में अपना योगदान दे जहाँ महिलाओ की सुरक्षा और गरिमा का सम्मान किया जाता हो और वे अपनी आकांक्षाओं को निर्बाध रूप से पूरा करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियो को ट्वीट कर रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी नेताओ ने देशवासियो को भाई बहन के प्रेम के प्रतीक इस त्यौहार की शुभकामनयें दी।