ओलंपिक में पदक जीतने पर पीवी सिंधु को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने दी बधाई ,बताया भारत का गौरव

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक में ब्रोंज मेडल अपने नाम कर लिया और इसी के साथ ही दो ओलंपिक खेलों में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई। सिंधु कि इस ऐतिहासिक जीत पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक ओलंपिक में सिंधु को मिली इस जीत पर ट्विटर के माध्यम से बधाई देते हुए कहा कि हम सभी सिंधु के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हैं ,आप भारत का गौरव है और आप भारत के हमारे सबसे बेहतरीन ओलंपियन में से एक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद ने भी सिंधु को बधाई दी। राष्ट्रपति भवन की ओर से ट्वीट में कहा गया कि पीवी सिंधु दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी उन्होंने निरंतरता समर्पण और उत्कृष्टता का एक नया पैमाना स्थापित किया है भारत को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें हार्दिक बधाई।

इसी के साथ देशभर से भारत की शानदार शटलर को जीत के लिए बधाईयो का सिलसिला जारी है। बता दे के पी वी सिंधु का ओलंपिक खेलों में यह दूसरा पदक है इससे पहले सिंधु ने रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं आज के खेल में पीवी सिंधु ने चीन की बिंग जियायो को हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

MUST READ