भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि ‘सदैव अटल’ स्थल पहुंचे राष्ट्रपति व पीएम,सिर झुकाकर किया नमन
आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि है। भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक कहे जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी को आज पूरा देश याद कर रहा है देश के जहन में उनकी स्मृतियां वापस बन रही हैं। पुण्यतिथि के अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया।
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत में अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सदैव अटल’ स्थल पहुंचे जहां पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी गई।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं भाजपा के कई बड़े नेता पहुंचे।
सदैव अटल स्थल पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धा पूर्वक सिर झुका कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हम उनके सादर व्यक्तित्व को याद करते हैं हम उनके प्यारे स्वभाव को याद करते हैं हम उनकी बात पड़ता और हास्य जनकता को याद करते हैं,पीएम मोदी ने कहा कि हम लास्ट प्रगति में उनके योगदान को याद करते हैं। अटल जी सदैव हमारे देशवासियों के दिल और दिमाग में बसते हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर ट्वीट करते हुए कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन का क्षण क्षण भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने हेतु समर्पित रहा अटल जी जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व वाले जननेता को पाकर राजनीति धन्य हुई। उनका मूल्यों और आदर्शों पर आधारित जीवन हम करोड़ो कार्यकर्ताओं के लिए एक अनमोल धरोहर है।