प्रशांत किशोर ने दिया CM अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा कहा-अब सार्वजनिक जीवन..
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पिछले कई दिनों से सियासी सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रशांत किशोर को लेकर कांग्रेस में शामिल होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ हाल ही में प्रशांत किशोर ने बैठक भी की थी इसके बाद से ही यह माना जा रहा है कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर कांग्रेस में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन इन तमाम कयासों के बीच फिलहाल प्रशांत किशोर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है।
प्रशांत किशोर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा दिया है वहीं उन्होंने इस संबंध में कैप्टन को एक पत्र भी लिखा है जिसमें पीके ने कहा कि मैं सार्वजनिक जीवन में सक्रिय राजनीति से फिलहाल ब्रेक लेना चाहता हूं इसलिए मैं आप के प्रधान सलाहकार पद की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता भविष्य में मुझे क्या करना है यह मुझे अभी तय करना बाकी है इसलिए मैं आप से निवेदन करता हूं कि मुझे इस पद से मुक्त कर दिया जाए।
बता दें कि सियासी चाणक्य कहे जाने वाले प्रशांत किशोर ने सीएम अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार के पद से उस वक्त इस्तीफा दिया है जबकि विधानसभा चुनाव पंजाब में बेहद नजदीक हैं अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में प्रशांत किशोर का सीएम अमरिंदर का साथ छोड़ना कैप्टन के लिए निश्चित तौर पर चुनौतीपूर्ण होगा।