पूरन की तूफानी पारी भी नहीं रोक पाई वेस्टइंडीज की हार, पाकिस्तान ने जीता T20 मुकाबला

Liberal Sports Desk : पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस के मैदान पर चार मैचों की T20 सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला शनिवार को खेला गया जहां पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 रनों से हराते हुए चार मैचों की टी-20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है मोहम्मद हफीज को इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया।

दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान की शुरुआत ठीक ठाक रही। सरजील खान और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को ठोस शुरुआत दी। इसके बाद सरजील खान जल्द ही पवेलियन लौट गए। बाबर आजम बल्लेबाजी करने पहुंचे और उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान एक समय 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना चुका था। लेकिन तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दिया ।बारिश के बाद मैच शुरू हुआ और पाकिस्तान ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। और मात्र 20 ओवर में 157 रन बना पाया।

वेस्टइंडीज की धमाकेदार बल्लेबाजी को देखते हुए यह लक्ष्य उनकी टीम के लिए बेहद ही आसान नजर आ रहा था। लेकिन पाकिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से वह कारनामा कर दिखाया जो T20 क्रिकेट में अब तक नहीं हुआ था। उन्होंने अपने 4 ओवरों की गेंदबाजी में मात्र 6 रन देते हुए 1 विकेट हासिल किया और वेस्टइंडीज को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया लेकिन वेस्टइंडीज टीम के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन का तूफान तभी देखने को मिला। पूरन ने एक छोर संभाले रखते हुए छक्के और चौकों की बारिश कर दी।

पूरन ने मात्र 33 गेंदों में चार चौकों व 6 छक्कों की मदद से 62 रनों की तूफानी पारी खेल डाली और एक समय ऐसा लगने लगा था कि पूरन वेस्टइंडीज को जीत तक ले जाएंगे। लेकिन अंत में पोलार्ड की धीमी बल्लेबाजी वेस्टइंडीज की हार की वजह बन गई। आखरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 20 रन बनाने थे गेंदबाजी पर शाहीन अफरीदी थे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की ओर पाकिस्तान को जीत दिला दी।

MUST READ