अडानी ग्रुप पर गरमाई देश की सियासत , देशभर में LIC और SBI दफ्तरों के सामने कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
अडानी ग्रुप को लेकर केंद्र आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सियासत तेज है। अडानी मामले को लेकर विपक्ष अब सड़क से लेकर संसद तक मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। गुरुवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस सोमवार को देशबाहर में एलआईसी और एसबीआई दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी।
किसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को एलआईसी और एसबीआई कार्यालयों के सामने देश भर के जिलों में देशव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है.
विपक्ष ने की जाँच की मांग
बता दें अडानी एंटरप्राइसेस को लेकर आई अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिन्डरबर्ग की रिपोर्ट ने पहले बाजार में बड़ा झटका दिया तो अब सियासत भी गरमाने लगी है। विपक्षी दलों ने अडानी समूह के खिलाफ अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में कथित “आर्थिक घोटाले” की संसदीय पैनल या भारत के मुख्य न्यायाधीश के तहत सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति द्वारा जांच की मांग की है।