अतीक अहमद के यूपी आने से पहले सियासत तेज, अखिलेश बोले – योगी ने पहले बता दिया होगा कार कहाँ पलटेगी
माफिया अतीक अहमद को लेकर गुजरात से यूपी पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है। अतीक अहमद को अपहरण के एक मामले में पेश करने के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है। 28 मार्च को अतीक अहमद को कोर्ट के सामने पेश किया जायेगा।
अतीक अहमद को यूपी पुलिस सड़क के रास्ते से अहमदाबाद से लेकर प्रयागराज पहुँच रही है। अतीक को एक कैदी वैन में रखा गया है। उनके साथ यूपी पुलिस का भारी सुरक्षा बल मौजूद है।
इस बीच यूपी में सियासत भी तेज हो गई है। अखिलेश यादव ने योगी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौड़ के बयान पर निशाना साधा है। राठौड़ ने इससे कहा था कि तैयार रहे क्योंकि अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी की प्रयागराज जेल में स्थानांतरित किया जा रहा है
अखिलेश यादव ने इस बयान को लेकर कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मंत्री जेपीएस राठौड़ को पहले ही बता दिया होगा कि कार कहां और कैसे पलटेगी। यदि आप गूगल और अमेरिका से मदद लेते हैं, तो वे दिखाएंगे कि कार कैसे और कब पलटी थी.
क्या बोले योगी के मंत्री
योगी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौड़ ने अपने बयान को लेकर कहा कि जहां तक ’कार पलटने’ की बात है तो मैंने अभी कहा था कि पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद अपराधी को कार में शांति से बैठना चाहिए, ताकि वह सुरक्षित जेल पहुंच सके। अगर वह कार से भागने की सोचता है तो असंतुलन हो सकता है और कार पलट सकती है.