अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर सियासी हस्तियों ने भी जताया शोक ,बोले – देश की प्रतिभा की हुई बड़ी क्षति
टीवी जगत के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से महज 40 साल की उम्र में निधन हो गया। सिद्धार्थ को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया। सिद्धार्थ की निधन की दुखद खबर से पूरे टीवी जगत और बॉलीवुड में मातम पसर गया। सिद्धार्थ की मौत की खबर सुन उनके फंस के साथ साथ इंडस्ट्री के सितारे भी सदमे में हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला अपने अभिनय की बदौलत देश भर में लोकप्रिय थे। टीवी शो बालिका वधु से उन्होंने टीवी जगत के फैंस के दिलो में अपनी जगह बनाई थी। सिद्धार्थ टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 के विजेता भी रहे। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म जगत में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। सिद्धार्थ के निधन पर न केवल टीवी जगत बल्कि सियासी हस्तियों ने भी शोक जताया।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि इतनी कम उम्र में अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की दुखद खबर से पूरे देश में सदमे की लहर है सिद्धार्थ के परिवार दोस्तों और फैंस के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने भी सिद्धार्थ के निधन पर शोक जताया प्रियंका ने कहा कि प्रसिद्ध अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के इतनी कम उम्र में निधन की खबर दुखदाई और परेशान करने वाली है। भगवान् इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों को कष्ट सहने का साहस दे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत कम उम्र में अपने अभिनय से देशवासियो के दिल में जगह बना चुके सिद्धार्थ शुक्ला की इस आयु में आकस्मिक निधन की खबर दुखद है.यह सिर्फ बॉलीवुड की नहीं बल्कि देश की प्रतिभा की बड़ी क्षति है।