बंगाल में भाजपा पर बरस रही सियासी आफत,एक और विधायक का पार्टी से टूटा दिल तो टीएमसी में हुए शामिल
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की टीएमसी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्री और राज्य के भाजपा मुख्यमंत्रियों ने विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार कर ममता बनर्जी के अजय रथ को रोकने का प्रयास किया था लेकिन भाजपा को मुंह की खानी पड़ी थी। विधानसभा चुनावों में भाजपा को करारी हार तो मिली वहीं इस हार से भाजपा पूरी तरह बंगाल में उभर भी नहीं पाई थी कि बंगाल में टीएमसी लगातार भाजपा को झटके पर झटके दिए जा रही है।
विधानसभा चुनाव के बाद से ही लगातार बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और विधायकों का भारतीय जनता पार्टी से भरोसा उठता दिखाई दे रहा है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद से ही लगातार भाजपा विधायक टीएमसी का रुख कर रहे हैं और । शनिवार को भाजपा के एक और विधायक ने भाजपा से नाता तोड़ टीएमसी से वापस अपना रिश्ता जोड़ लिया। पश्चिम बंगाल से भाजपा के कालियागंज से विधायक सौमेन रॉय वापस टीएमसी में शामिल हो गए। इससे पहले 30 अगस्त को तन्मय घोष ने भाजपा छोड़ टीएमसी का दामन थामा था तो वहीं एक दिन बाद ही विधायक बिस्वजीत दास भी टीएमसी में शामिल हुए।वहीं मुकुल रॉय पहले ही भाजपा का साथ छोड़ चुके थे।इस तरह कुल 4 भाजपा विधायक पार्टी छोड़ ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।
बता दें कि शनिवार को सौमेन रॉय ने टीएमसी की सदस्यता लेने के बाद कहा कि कुछ हालातों के कारण मुझे कालियागंज से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना पड़ा था लेकिन मेरी आत्मा और दिल टीएमसी के साथ हैं मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयासों का समर्थन करने के लिए फिर से पार्टी में शामिल हुआ हूं ।रॉय ने कहा कि मैं उस समय के लिए पार्टी से माफी चाहता हूं जब मैं पार्टी में मौजूद नहीं था।