इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची पुलिस, पीटीआई समर्थको के साथ हुई झड़प
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशखाना मामले में गिरफ्तार करने पुलिस उनके लाहौर स्तिथ आवास पहुँच गई है। इस बीच इमरान खान के घर के बाहर उनके समर्थक जुट गए हैं। वहीं पुलिस के साथ समर्थको के झड़प की खबर भी सामने आई है। बता दें इमरान खान के खिलाफ सत्र अदालत के न्यायाधीश द्वारा गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। दरअसल इमरान खान तोशखाना मामले की सुनवाई में अपनी चोट का हवाला देते हुए उपस्थित नहीं हो रहे थे।
पाक मीडिया के मुताबिक कानूनी आवश्यकताएं पूरी होने के बाद इमरान खान को गिरफ्तार किया जाएगा।इस बीच पूर्व मंत्री और पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि कोर्ट का वारंट सिर्फ सुनवाई में हाजिरी के लिए था। चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट किया कि इस्लामाबाद पुलिस की गिरफ्तारी पर जोर देना अवैध है।
वहीं इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट किया कि अदालत के आदेश के अनुसार इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम लाहौर पहुंची। इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट किया कि इस्लामाबाद पुलिस अपनी सुरक्षा में इमरान खान को इस्लामाबाद ट्रांसफर करेगी। कानून सबके लिए बराबर है।पुलिस हैंडल ने कहा कि इमरान खान गिरफ्तारी से बच रहे थे।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तारी का ड्रामा जारी रहने के बीच इमरान खान ने दोपहर 2.30 बजे अपनी कानूनी टीम की बैठक बुलाई।
क्या है तोशखाना मामला ?
बता दें तोशखाना सरकारी भंडार है जहां विदेशी अधिकारियों और प्रतिनिधियों से प्राप्त आधिकारिक उपहार रखे जाते हैं। इमरान खान पर रिपॉजिटरी को कोई पैसा दिए बिना उन उपहारों को अपने पास रखने का आरोप लगाया गया है।