उप्र में पुलिस का ऑपरेशन त्रिनेत्र.. अपराधियों का बच पाना अब हो रहा मुश्किल

उत्तर प्रदेश में पुलिस अपराधियों पर हावी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अपराधियो के हौसले पस्त हो चुके हैं। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में सीसीटीवी लगाए गए हैं। डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अब तक हम 3 लाख 50 हजार कैमरे लगा चुके हैं। अगर कोई अपराध कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है तो अपराधियों को पकडऩा आसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कई मामले 24-36 घंटों के भीतर सुलझा लिए गए क्योंकि घटना कैमरे में कैद हो गई और पुलिस अपराधी को पकड़ सकी।

MUST READ