दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से पीएम की वार्ता, इन ग्लोबल मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर जोहान्सबर्ग में द्विपक्षीय बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ उत्कृष्ट बैठक हुई। हमने भारत-दक्षिण अफ्रीका संबंधों को गहरा बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा की है। हमारी चर्चाओं में व्यापार, रक्षा और निवेश संबंध प्रमुखता से शामिल रहे। हम ग्लोबल साउथ की आवाज को भी मजबूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। ब्रिक्स सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हुए हैं। उनसे भी मोदी की वार्ता हो सकती है।