10 साल की अनीशा से मुलाकात करते हुए पीएम की तस्वीर हुई वायरल,जानिए कौन है ये बच्ची..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर देश के बच्चों के बीच में अपनी लोकप्रियता को लेकर जाने जाते हैं जब भी कहीं वह अपने आस पास बच्चों को देखते है तो वह बच्चों के पास चले जाते हैं उनसे मुलाकात करते हैं और बातें करने लगते हैं कई दफा ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों के प्रति दुलार देखा गया है। सोशल मीडिया में पिछले 2 दिनों से ऐसी ही एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बच्ची के मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं और बच्ची मुस्कुरा रही है। वही इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह के दावे भी किए जा रहे हैं आखिर कौन है यह बच्ची जिससे पीएम कर रहे मुलाकात ,जानिए इस रिपोर्ट में।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करती यह बच्चे अहमदनगर के सांसद डॉक्टर सुजय विखे पाटिल की बेटी है और महाराष्ट्र के कद्दावर नेता राधाकृष्ण विखे पाटील की पोती है। 10 वर्षीय बच्ची का नाम अनीशा है जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल ही में मुलाकात की है। वहीं मुलाकात के पीछे की कहानी भी काफी रोचक बताई जा रही है।

अनीशा ने पीएम को लिखा मेल, रिप्लाई आया ‘दौड़ कर चली आओ’

अनीशा के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की पिछले कई दिनों से चाहत थी वह अक्सर अपने पिता से पीएम मोदी से मिलने की इच्छा करती थी लेकिन बच्ची की जिद को पिता बार-बार टाल देते थे। जब पिता ने बात नहीं मानी तो अनीशा ने खुद ही लैपटॉप उठाया और अपने पिता के मेल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेल भेज दिया जिसमें अनीशा ने लिखा कि “हेलो सर मैं आपसे मिलना चाहती हूं” परिवार वाले भी तब हैरान हो गए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रिप्लाई आ गया जिसमें लिखा हुआ था “दौड़ कर चली आओ बेटा”। बस फिर क्या था अनीशा अपने पीएम अंकल से मुलाकात करने पहुंच गई।

अनिशा ने पीएम से पूछा आप राष्टपति कब बनेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद अनीशा का सपना मानो सच हो गया अनीशा के मन में पीएम अंकल से पूछने के लिए कई सवाल जाग रहे थे और अनीशा ने पूछ भी डालें। अनीशा और पीएम के बीच तकरीबन 10 मिनट मुलाकात चली अनीशा ने पीएम से पूछा कि क्या आप यहां बैठते हो? इतना बड़ा ऑफिस क्या आपका है? अनीशा के सवालों का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी मासूमियत के साथ दिया पीएम ने कहा कि यह मेरा परमानेंट ऑफिस नहीं है मैं तो बस आपसे मुलाकात करने यहां आया था। यही नहीं अनीशा ने पीएम मोदी से यह भी पूछ लिया कि अब आप राष्ट्रपति कब बनेंगे अनीशा के इस सवाल पर पीएम मोदी भी मुस्कुराने लगे। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने अनीशा को चॉकलेट दी और फिर अनीशा के पूरे परिवार के साथ पीएम ने तस्वीरें भी खिंचवाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 10 वर्षीय अनीशा की मुलाकात की यह तस्वीर और पीएम और अनीशा के बीच हुई बात अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है हालांकि मुलाकात की इस कहानी की पुष्टि किसी भी प्रकार से नहीं की जा सकी है अनीशा के पिता अहमदनगर के सांसद डॉक्टर सुजय विखे पाटील ने पीएम से मुलाकात के साथ अनीशा की तस्वीर साझा की लेकिन इस प्रकार किसी मेल या अनीशा और पीएम के बीच हुई बात का जिक्र नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया की खबरों में अनीशा और पीएम की मुलाकात हर तरफ छाई हुई है।

MUST READ