प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक से पहले भारतीय खिलाड़ियों से बात कर किया उन्हें प्रेरित
Liberal Sports Desk :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी ने दिग्गज खिलाड़ियों से उनके संघर्षों और जीवन से जुड़े प्रसंगों को लेकर बातचीत की। इस दौरान पीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि टोक्यो ओलंपिक में उन्हें अपेक्षाओं के बोझ से बचना है। व बेहतरीन प्रदर्शन करना है।
भारतीय एथलीट दुती चंद ने प्रधानमंत्री मोदी का किया आभार व्यक्त
भारतीय एथलीट दुती चंद ने कहा कि “ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी एथलीटों, खिलाड़ियों को आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी की आभारी हूँ। आपका प्रोत्साहन निश्चित रूप से हमें अच्छा प्रदर्शन करने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करेगा
I am grateful to Hon'ble Prime Minister @narendramodi Sir for his blessings & good wishes to all athletes, players participating in Olympics today. Your encouragement will definitely inspire us to perform well and give our best@achyuta_samanta@ianuragthakur pic.twitter.com/YG1HAHzT5m
— Dutee Chand (@DuteeChand) July 13, 2021