लाल किले से अपने 8वे संबोधन में 88 मिनट बोले पीएम नरेंद्र मोदी,खिलाड़ियों से लेकर किसानों तक जानिए क्या – क्या रहा खास
देश की आजादी के 75वी सालगिरह के अवसर पर दिल्ली के लाल किले में ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाल किले की प्राचीर से यह आठवां संबोधन था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 88 मिनट तक राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के खिलाड़ियों से लेकर देश के किसानों तक की चर्चा की। जानिए इस रिपोर्ट में अपने 88 मिनट के भाषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए क्या कुछ खास कहा।
लाल किले से तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद ओजस्वी वाणी में देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव और 75वे स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को और विश्व भर में भारत को प्रेम करने वाले और लोकतंत्र को प्रेम करने वाले सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
महात्मा गांधी से लेकर देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी को जन आंदोलन बनाने वाले पूज्य बापू हो या आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान जैसे महान क्रांतिवीर हो। पीएम मोदी ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू हो या देश को एकजुट करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल हूं और बाबासाहेब आंबेडकर को आज देश याद कर रहा है इन सभी महापुरुषों का देश ऋणी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोनावैश्विक महामारी में हमारे डॉक्टर ,नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी ,वेक्सीन बनाने में जुटे वैज्ञानिक और सेवा में जुटे सभी नागरिक वंदन के अधिकारी हैं।
देश के बंटवारे का दर्द सीने को करता है छलनी
पीएम मोदी ने कहा कि हम आजादी का जश्न मनाते हैं लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है कड़ी देश ने भावुक निर्णय लिया है कि अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा।
सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास और सब का प्रयास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में अपने ही नारे को नया स्वरूप दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास इसी तरह के साथ हम सब जुटे हुए हैं। आज लाल किले से मैं आवाहन कर रहा हूं कि सबका साथ सबका सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास हमारे लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
सेचुरेशन की ओर कदम
पीएम मोदी ने कहा कि हमें सेचुरेशन की ओर जाना है, शत प्रतिशत गांवों में सड़क हूं शत प्रतिशत परिवारों के पास बैंक अकाउंट हों शत प्रतिशत लाभार्थियों के पास आयुष्मान भारत का कार्ड हो और शत-प्रतिशत व्यक्तियों के पास उज्जवला योजना का गैस कनेक्शन हो।
जम्मू कश्मीर में विकास का संतुलन अब जमीन पर
जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी के समझ को उचित अवसर देना यही लोकतंत्र की असली भावना है। जम्मू हो या कश्मीर विकास का संतुलन अब जमीन पर दिख रहा है। जम्मू कश्मीर में डीलिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों की तैयारी भी चल रही है।
छोटा किसान हो देश की शान
लाल किले की प्राचीर से यह कयास लगाए जा रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के बारे में भी कहेंगे और ऐसा हुआ भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छोटा किसान देश की शान यह हमारा सपना है। आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को बढ़ाना है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के 80% किसान ऐसे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर भी जमीन नहीं है। पहले जो देश में नीतियां बनी उनमें छोटे किसान पर जितना ध्यान केंद्रित करना था वह रह गया अब इन्हीं छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं।
बोझ बन रहे नियमों से मिलेगी मुक्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों के लिए बोझ बने नियमों को खत्म करने की भी बात कही है उन्होंने कहा कि मैं यह आवाहन कर रहा हूं कि केंद्र हो या राज्य सभी के विभागों से सरकारी कार्यालयों से अपने यहां नियमों के प्रक्रियाओं की समीक्षा अभियान चलाएं हर वो नियम जो देश के सामने बाधा बोझ बनकर खड़े हैं हमे उन्हें दूर करना होगा।
अब बेटियां भी जाएंगी सैनिक स्कूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बेटियों के लिए भी बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं उनके लिए भी सैनिक स्कूल के दरवाजे खोल दिए जाएंगे।
भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों के लाल किले में गूंजी तालियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से गदगद थे लाल किले से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में गए भारतीय खिलाड़ियों की जमकर सराहना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओलंपिक में भारत की युवा पीढ़ी ने देश का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों से आग्रह करूंगा कि हमारे खिलाड़ियों के सम्मान में तालियां बजाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के खेलों का सम्मान भारत की युवा पीढ़ी का सम्मान भारत को गौरव दिलाने वाले खिलाड़ियों का आज देश सम्मान कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 88 मिनट के इस संबोधन की समाप्ति ओजस्वी कविता के साथ के साथ कि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि” यही समय है सही समय है भारत का अनमोल समय है, कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको, कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको। तुम उठ जाओ तुम जुट जाओ.. हर तरफ देश की भक्ति है, तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो। इन्हीं पंक्तियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय हिंद और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ अपने संबोधन को समाप्त किया।