अमेरिका दौरे से पहले पीएम मोदी का बड़ा बयान,कमला हैरिस को लेकर कही ये बात
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे के लिए बुधवार को रवाना होंगे ।इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक में सम्मिलित होंगे। इस बैठक में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद रहेंगी।
अमेरिका के इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड बैठक में भी हिस्सा लेंगे। साथ ही बिजनेस इंटरेक्शन और संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके इस दौरे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ,भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ तमाम उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा।
वहीं अमेरिका रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दौरे से जुड़ी जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अमेरिका के राष्ट्रपति के आमंत्रण पर मैं हमारी बातचीत जारी रखने और आपसी हित के क्षेत्र पर विचारों का आदान प्रदान करने के लिए अमेरिका के दौरे पर जा रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलकर वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के भारत ध्वज के बीच सहयोग के लिए विचारों को जानने के लिए के लिए उत्सुक हूं।