मेरी आने वाली स्पीच से डरे हुए थे पीएम मोदी, राहुल बोले – इसी लिए करवा दिया मेरा डिसक्वॉलिफिकेशन
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी संसद से अयोग्य ठहराए जाने के बाद शनिवार को मीडिया से बातचीत कर रहे हैं। राहुल गाँधी बेहद ही आक्रमण नजर आ रहे हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बार फिर से पीएम मोदी और अडानी के रिश्ते पर सवाल उठाये हैं। राहुल गाँधी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी संसद में मेरी आने वाली स्पीच से डरे हुए थे इसी लिए मुझे डिसक्वालिफाई करवा दिया गया।
राहुल गाँधी ने कहा कि चाहे मुझे मारे पीटे डिसक्वालिफाई करें या जेल में डाले। इस देश ने मुझे सब कुछ दिया है। प्यार दिया है इज्जत दी है। इसलिए मैं ये करता हूँ। राहुल गाँधी ने कहा कि मैं हिन्दुस्तान के न्यायायिक सिस्टम का सम्मान करता हूँ।
राहुल ने यह भी कहा कि मैंने सोचा है कि मैंने अपने संसदीय क्षेत्र में भी कहा कि वायनाड के लोगो के साथ मेरा पारिवारिक रिश्ता है। मैं वायनाड के लोगो के लिए अपनी एक चिट्ठी लिखूंगा जिसमे मैं बताऊंगा कि मेरे दिल में उनके लिए क्या है।
राहुल गाँधी ने कहा कि भाजपा के सभी नेता नरेंद्र मोदी से डरते हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि ध्यान हटाना है। सभी भाजपा नेता अडानी और मोदी के बीच का रिश्ता जानते है। सवाल यही है कि 20 हजार करोड़ रूपये किसका है।
राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं इस लिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि उन्हें मेरे अगले भाषण से डर था। यह डर मैंने उनकी आँखों में देखा है। पीएम मोदी और अडानी के बीच बहुत गहरा रिश्ता है।
राहुल गाँधी ने विपक्षी समर्थन पर भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं सभी विपक्षी दलों का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने इस मामले में हमारा समर्थन किया। हम सभी मिलकर काम करेंगे।
राहुल ने कहा कि चाहे मुझे सदस्य्ता मिले या न मिले तब भी मैं अपना काम करूँगा। ये मुझे हमेशा के लिए भी डिसक्वालिफाई कर दें तो भी मैं अपना काम करता रहूँगा। मुझे अपनी तपस्या करनी है वो मैं करके दिखाऊंगा।
राहुल गाँधी ने अपने अयोग्य ठहराए जाने को लेकर कहा कि मोदी सरकार ने हमें हथियार पकड़ा दिया है। इसका सबसे बड़ा फायदा विपक्ष को होगा। अब जनता के मन में सवाल आ गया है कि अडानी भ्रष्ट व्यक्ति है। अब जनता के मन में सवाल उठा है कि इस भ्रष्ट व्यक्ति को भारत का पीएम क्यों बचा रहा है।