चक्रवात तौकता से हुई तबाही के बाद नुकसान का जायजा लेने PM मोदी पहुंचे गुजरात दौरे पर
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफान ताऊते से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए गुजरात तथा दीव के दौरे पर हैं। अपने गुजरात दौरे के दौरान सबसे पहले पीएम मोदी भावनगर फिर ऊना, दीव, जाफराबाद और मूवा जैसे प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। वहीं गुजरात में हुए तूफान से नुकसान का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में स्थिति की समीक्षा भी करेंगे। चक्रवाती तूफ़ान ने जहां गुजरात में अपना कहर दिखाया वहीं महाराष्ट्र में भी तबाही मचाई। दोनों राज्यों में तूफान की वजह से पेड़ों व घर की दीवारों के नीचे दबकर 15 लोगों की जान चली गई।

गुजरात मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि, चक्रवाती तूफान से 16,000 से ज्यादा घर तबाह हो चुके है, जबकि 40 हजार से ज्यादा पेड़ और 1 हजार से ज्यादा बिजली के खंभे इसकी वजह से उखड़ गए। 196 मार्ग तूफ़ान के कारण अवरुद्ध हुए जिनमें से 45 को फिर से खोल दिया गया। 2437 गांवों में बिजली गुल्ल रही। विजय रुपाणी ने कहा कि, प्रदेश सरकार की मुख्य चिंता करीब 1400 अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के निर्बाध उपचार की है।

ताऊते के महाराष्ट्र तट के करीब से गुजरने की वजह से मुंबई में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश हुई और इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए। ठाणे और पालघर जिले में चक्रवात से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हुई। पालघर जिले में ताउते के कारण भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते 337 मकान क्षतिग्रस्त हो गए।