पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से कहा चूरमा बनने वाला है आपके लिए परेशानी,सुनाई अटल बिहारी वाजपेयी की मजेदार कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालही में टोक्यो ओलंपिक से लौटे भारतीय दल को अपने आवास पर नास्ते के लिए आमंत्रित किया था जहां उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की ।इस दौरान स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से उन्होंने अपना किया वादा भी निभाया।पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरज को उनका पसंदीदा चूरमा खिलाया। वही पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरज से कहा कि आपके लिए चूरमा आप परेशानी बनने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम आवास में ओलंपिक दल के सभी खिलाड़ियों से बारी-बारी में मुलाकात कर विस्तार से चर्चा कर रहे थे तभी वह स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के पास पहुंचे जहां उन्होंने नीरज को उनका मनपसंद चूरमा खिलाया इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को मजेदार कहानी सुनाई । पीएम मोदी ने कहा कि अब चूरमा आपके लिए परेशानी बनने वाला है।पीएम ने कहा मैं आपको पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की एक कहानी सुनाता हूं उन्होंने कहा कि एक बार अटल बिहारी बाजपेई जी कहीं भोजन के लिए गए हुए थे जहां उन्होंने गुलाब जामुन खाएं जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कह दिया कि उन्हें गुलाब जामुन बहुत पसंद है इसके बाद अटल बिहारी वाजपेई जहां भी जाते उनके लिए गुलाब जामुन ही परोसे जाते।

पीएम ने नीरज से कहा कि कहीं आपके साथ भी ऐसा ही ना हो क्योंकि आपको चूरमा बहुत पसंद है इस पर नीरज चोपड़ा और सभी खिलाड़ी हंसने लगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास में बैडमिंटन स्टार सिंधु को भी अपने वादे के हिसाब से आइसक्रीम खिलाई थी ।

MUST READ