भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वी जयंती पर पीएम मोदी ने किया नमन,राहुल ने अर्पित की श्रदांजली

देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की 77 वी जयंती आज है इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें याद किया पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन।

राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस नेता और उनके पुत्र राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी ने वीरभूमि पहुंचकर उन्हें नमन किया। प्रियंका गांधी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कहा कि राजीव जी का कहना था कि भारत में युवाओं की बहुत बड़ी आबादी है भारत के हर एक युवा का सपना है कि भारत एक मजबूत राष्ट्र बने और तकनीक नए अविष्कार व सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपने एक कर्तव्य दिखाएं इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने देश में सूचना क्रांति एवं कंप्यूटर क्रांति की नींव रखी आज भारत के तमाम युवाओं के सपने को पूरा करने में यह क्रांतिया मददगार साबित हुई है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजीव गांधी का संदेश था कि हिंदुस्तान एक पुराना देश है परंतु एक नया अंदाज लेकर आगे भी कल की तैयारी में है उनका संदेश था कि हिंदुस्तान को ताकतवर वह आत्मनिर्भर बनाएं जो आत्मनिर्भर की बात अभी हो रही है राजीव गांधी के बात बहुत पहले कर चुके हैं।

वहीं भारतीय युवा कांग्रेस ने कहा है कि राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि राजीव गांधी देश में 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री रहे वहीं 1991 में एक चुनावी रैली के दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को देश में कांग्रेस सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है।

MUST READ