पीएम मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति से की मुलाकात.. चंद्रयान 3 की सफलता पर की बात
एथेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू से मुलाकात के दौरान चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर बात की। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता न केवल भारत की सफलता है, बल्कि यह पूरी मानवजाति की सफलता है। चंद्रयान-3 मिशन द्वारा एकत्र किए गए डेटा के नतीजे पूरी वैज्ञानिक बिरादरी और मानवजाति की मदद करेंगे। पीएम मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर ग्रीस का दौरा कर रहे हैं। यह 40 वर्ष बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ग्रीस यात्रा है। इससे ग्रीस में बसे भारतवंशी भी उत्साहित हैं।