पीएम मोदी ने किया उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ, कहा – आपकी रसोई में पानी की तरह गैस भी पाइप से आये…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्जवला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया इस मौके पर उन्होंने योजना के लाभार्थियों को बधाई भी दी साथ ही उन से चर्चा भी की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मौजूद रहे।
उज्ज्वला योजना के शुभारंभ के अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की उज्ज्वला योजना ने देश के जितने लोगों, जितनी महिलाओं का जीवन रोशन किया है, वो अभूतपूर्व है।ये योजना 2016 में यूपी के बलिया से, आजादी की लड़ाई के अग्रदूत मंगल पांडे की धरती से शुरु हुई थी।आज उज्ज्वला का दूसरे संस्करण भी यूपी के ही महोबा की वीरभूमि से शुरु हो रहा है।पीएम मोदी ने कहा कि बीते साढ़े 7 दशकों की प्रगति को हम देखते है तो हमें जरूर लगता है कि कुछ स्थितियां, कुछ हालात ऐसे हैं जिनको कई दशक पहले बदला जा सकता था।घर, बिजली, पानी, शौचालय, गैस, सड़क, अस्पताल, स्कूल, ऐसी अनेक मूल आवश्यकताएं है जिनकी पूर्ति के लिए दशकों का इंतज़ार देशवासियों को करना पड़ा।
पीएम ने कहा हमारी बेटियां घर और रसोई से बाहर निकलकर राष्ट्रनिर्माण में व्यापक योगदान तभी दे पाएंगी, जब पहले घर और रसोई से जुड़ी समस्याएं हल होंगी।इसलिए, बीते 6-7 सालों में ऐसे हर समाधान के लिए मिशन मोड पर काम किया गया है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर में करोड़ों शौचालय बनाए गए।बहनों के स्वास्थ्य, सुविधा और सशक्तिकरण के इस संकल्प को उज्ज्वला योजना ने बहुत बड़ा बल दिया है।योजना के पहले चरण में 8 करोड़ गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों की बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया।इसका कितना लाभ हुआ है, ये हमने कोरोना काल में देखा है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार का इस दिशा में भी प्रयास जारी है की आपकी रसोई में पानी की तरह गैस भी पाइप से आए पीएम मोदी ने कहा कि यह गैस सिलेंडर के मुकाबले बहुत सस्ती होती है।