पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन ,कहा – मन से मैं खुद को सोमनाथ के चरणों मे कर रहा हूँ महसूस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के सोमनाथ मंदिर में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से सोमनाथ में समुद्र दर्शन पैदल पथ, नवीनीकृत अहिल्याबाई होलकर मंदिर, सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र और पार्वती मंदिर की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी वरिष्ठ और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में जोड़ रहा हूं लेकिन मन से मैं स्वयं को भगवान श्री सोमनाथ के चरणों में ही अनुभव कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं देश के लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चरणों में भी नमन करता हूं जिन्होंने भारत के प्राचीन गौरव को पुनर्जीवित करने की इच्छा शक्ति दिखाएं। पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल सोमनाथ मंदिर को स्वतंत्र भारत के स्वतंत्र भावना से जुड़ा हुआ मानते थे। पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम आजादी के 75 वी वर्षगांठ वर्ष के मौके पर हम सरदार साहब के प्रयासों को आगे बढ़ा रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि सोमनाथ के मंदिर को सैकड़ों सालों के इतिहास में कितनी ही बार तोड़ा गया यहां की मूर्तियों को खंडित किया गया इसका अस्तित्व मिटाने की हर कोशिश की गई लेकिन इसे जितनी बार गिराने की कोशिश की गई है उतनी बार ही उठ खड़ा हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि जो तोड़ने वाली शक्तियां हैं जो आतंक के जरिए साम्राज्य खड़ा करने वाली सोच है वह किसी कालखंड में कुछ समय के लिए हावी हो जाए लेकिन उसका अस्तित्व कभी स्थाई नहीं होता वह ज्यादा दिनों तक मानवता को दबाकर नहीं रख सकता।

MUST READ