PM मोदी ने भूपेंद्र पटेल को दी गुजरात के नए CM बनने की बधाई, रुपाणी के कार्यो को भी सराहा

गुजरात के 17वे मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को शपथ ग्रहण की। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं गुजरात के नए मुख्यमंत्री बनते ही भूपेंद्र पटेल को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भूपेंद्र पटेल को सीएम बनने की बधाई भी तो वही अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी भूपेंद्र भाई पटेल को बधाई दी। तो वही देश के प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ग्रहराज्य के नए सीएम को ट्वीट कर बधाई दी।

हिंदी व गुजरती में दी पीएम ने बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूपेंद्र पटेल को पहले गुजराती और फिर हिंदी भाषा मे ट्वीट कर लिखा कि भूपेंद्र भाई को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं और उनका अनुकरणीय कार्य भी देखा है चाहे वह भाजपा संगठन में हो या नागरिक प्रशासन और सामुदायिक सेवा में वह निश्चित रूप से गुजरात के विकास पथ को समृद्ध करेंगे।

सीएम भूपेंद्र ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बधाई पर आभार जताते हुए भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आपके अपार स्नेह और भावना को व्यक्त करने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद है।प्रदेश की सतत विकास यात्रा को नई ऊर्जा और गति देने तथा जन कल्याण के लिए सदैव कार्य करता रहूंगा।

रुपाणी के कार्यो को भी सराहा

नए सीएम को बधाई देने के साथ साथ पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री की सराहना करना भी नहीं भूले। पीएम मोदी ने विजय रुपाणी के लिए ट्वीट करते हुए कहा कि सीएम के रूप में अपने 5 वर्षों के दौरान विजय रुपाणी ने कई लोगों के लिए उपयोगी कार्य किए हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए अथक परिश्रम किया। मुझे विश्वास है कि वे आने वाले समय में भी जन सेवा में अपना योगदान देते रहेंगे।

MUST READ