टोक्यो ओलंपिक के समापन पर पीएम मोदी ने भारतीय दल को दी बधाई,कहा -हर खिलाड़ी है चैंपियन

रविवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 का समापन हो गया इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के शानदार और सफल आयोजन के लिए जापान की सरकार और जापान के लोगों की प्रशंसा करते हुए उनको धन्यवाद दिया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के शानदार प्रदर्शन के लिएभी बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि टोक्यो ओलंपिक का समापन हो रहा है इस मौके पर मैं भारतीय दल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं उन्होंने अपने कौशल टीमवर्क और समर्पण का बेहतरीन प्रदर्शन किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला हर खिलाड़ी एक चैंपियन है भारत ने जो पदक जीते हैं उससे देश गौरवान्वित और प्रफुल्लित हुआ है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब जमीनी स्तर पर खेलों को और प्रभावी बनाने के लिए काम करते रहने का समय है जिससे नई प्रतिभाओं वर्षा के और आने वाले समय में उसे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के शानदार आयोजन के लिए जापान सरकार और जापान के नागरिकों का भी धन्यवाद जताया है पीएम ने कहा कि ऐसे समय में इतना सफलता पूर्वक इसका आयोजन लचीलापन का मजबूत संदेश देता है साथ ही यह भी दर्शाता कि खेल के ऐसे लोगों को जोड़ता है।

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में गए भारतीय दल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए 7 पदक जीते हैं जिसमें एक स्वर्ण पदक दो रजत पदक और चार कांस्य पदक शामिल है। नीरज चोपड़ा ने एथलीट में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों का बढ़ाया जबरदस्त उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे ओलंपिक खेलों के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए थे पीएम मोदी के द्वारा ओलंपिक में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को फोन लगाकर बधाई दी गई पीएम मोदी ने सभी से बात की । वही पदक न जीतने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की थी और हौसला अफजाई भी की थी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में जाने से पहले भी भारतीय दल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की थी।

MUST READ