Playoff से बाहर हुई राजस्थान, कप्तान स्मिथ ने बताया- कहां हुई टीम से चुक
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): इयोन मार्गन की विस्फोटक बल्लेबाजी और पॅट कमिंस की शानदार गेंदबाज़ी के चलते रविवार को यहां आईपीएल 2020 मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 60 रनों से हराकर करारी शिकस्त दी। ऐसे में मैच हारने के बाद राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इन खिलाड़ियों को बताया हार के असली मुजरिम।

दरअसल, मैच खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा, “हमने सोचा कि 180 के स्कोर तक को हम आसानी से चेज कर सकते हैं, लेकिन पहले चार ओवर में ही चार विकेट खोने के बाद हमारे लिए काम निश्चित रूप में मुश्किल होना हो था। पैट कमिंस ने आज बेहद शानदार गेंदबाज़ी की है। उन्होंने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाज़ी की और हमारे बल्लेबाज़ों को खुलकर नहीं खेलने दिया।

स्टीव स्मिथ ने आगे कहा, दुर्भाग्य से हम प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं। हमने दो जीत के साथ टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की थी, हमने इससे पहले दो जीते, लेकिन हम बीच में कंसिस्टेंट नहीं रह पाए। हमने पर्याप्त ज़िम्मेदारी नहीं ली।

आपको बता दें कि राजस्थान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। जहां कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 191 रन बनाए। जिसमें कप्तान इयोन मार्गन ने 35 गेंदो में 68 रन की धमाकेदार पारी खेली। जिसके जवाब में रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर्स में सिर्फ 131-9 रन ही बना सकी।