सरे के साथ काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड,जानिए क्या है वह रिकॉर्ड

LIberal Sports Desk :रविचंद्रन अश्विन आज रविवार को सरे की टीम से खेलते हुए समरसेट के खिलाफ काउंटी मैच खेल रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन ने 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अपने आपको कंडीशन को बेहतर तरीके से समझने के लिए लिए सरे की ओर से काउंटी मैच खेलने का फैसला किया है।

आर अश्विन ने तोड़ा इंग्लिश काउंटी का 11 साल पुराना रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन ने सरे की ओर से समरसेट के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने 11 साल बाद नई गेंद से गेंदबाजी शुरू करने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन से पहले 2010 में यह कारनामा न्यूजीलैंड के जीतन पटेल ने किया था जिन्होंने इंग्लिश काउंटी में नई गेंद से गेंदबाजी की शुरुआत की थी।

रविचंद्रन अश्विन ने सरे की ओर से समरसेट के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 24 ओवर गेंदबाजी की। जिसमें उन्होंने 58 रन देकर 1 सफलता हासिल की हालांकि अश्विन ने उतनी धारदार गेंदबाजी नहीं की लेकिन बल्लेबाजों को इतनी आसानी से रन भी नहीं बनाने दिए।

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।ऐसे में रविचंद्रन अश्विन का भारतीय टीम के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है इस लिहाज से रविचंद्रन अश्विन का काउंटी क्रिकेट में खेलना भारतीय दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला हैं।

MUST READ