IPL में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान में दिखाएंगे जलवा, इस बल्लेबाज पर होगी सबकी नजरें

वैसे तो आईपीएल ही एक ऐसा टी 20 टूर्नामेंट है जिसका रोमांच पुरे विश्व में देखने को मिलता है पर बाकी देशों की टी 20 लीग भी अब काफी सुर्खियां बटौर रही हैं। वहीं अगर बात पाकिस्तान की टी 20 सुपर लीग की करें तो उसमें भी कई विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिससे इस टूर्नामेंट का रोमांच काफी बढ़ जाता है और खिलाड़ियों को भी आगे निकलने के मौके मिलते रहते हैं। इस बार होने वाले PSL में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी नजर आ सकते हैं जिन्होंने आईपीएल में अपना जलवा बिखेरा है और अब पाकिस्तान में भी धमाल मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं।

आपको बता दें की आगामी पाक्सितान सुपर लीग टूर्नामेंट में क्रिस गेल, क्रिस लिन्न, ड्वेन ब्रावो, डेल स्टेन, और रशीद खान जैसे बड़े खिलाड़ियों को देखा जा सकता है जिससे यह टूर्नामेंट और बेहतर हो सकता है। ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में अलग-अलग टीमों का हिस्सा बनते है। इस बार की पाकिस्तान सुपर लीग के लिए फिलहाल प्लेटिनम केटेगरी के विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है जिसमे विंडीज और इंग्लैंड के 5-5 खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका के 7 खिलाड़ी, श्रीलंका के 2, अफ़गानिस्तान के 3, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और नेपाल के 1-1 खिलाड़ियों को चुना गया है।

अब हम आपको बताएंगे की वो कौन से खिलाड़ी है जो आईपीएल में खेलते हैं और इस बार पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा बनेंगे और साथ ही जानकारी देंगे की आईपीएल में उनका करार किस टीम के साथ है। क्रिस जॉर्डन (पंजाब ), ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स ) क्रिस गेल (पंजाब ) रशीद खान (हैदराबाद ), डेविड मिलर (राजस्थान रॉयल्स ), इसुरु उड़ाना (आरसीबी ), क्रिस लिन (मुंबई इंडियंस ), संदीप लामिछाने (दिल्ली कैपिटल्स ), मुजीब रेहमान (पंजाब ), मोहम्मद नबी (हैदराबाद ), तो यह वो खिलाड़ी है जो इस बार PSL में अपना शानदार खेल दिखा सकते हैं।

पाकिस्तान सुपर लीग के अबतक पांच सीजन खेले जा चुके है और इस बार 2021 में इसका छठा सीजन खेला जाना है जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। वहीं बात अगर कमाई की करें तो आईपीएल के मुकाबले PSL में खिलाड़ियों को काफी कम पैसे मिलते है, जहां आईपीएल में खिलाड़ी 10 से 15 करोड़ तक कमाते है, वहीं इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा 2-3 करोड़ ही मिलते हैं लेकिन फिर भी इस टूर्नामेंट को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में देखना होगा की आईपीएल के इन बड़े खिलाड़ियों के आने से इस टी 20 टूर्नामेंट का रोमांच कितना और बढ़ता है।

MUST READ