मोनू मानेसर से पिस्तौल और कारतूस बरामद.. नूंह हिंसा और मॉब लिंचिंग में था हाथ
हरियाणा के नूंह में हिंसा भडक़ाने वाला मोनू मानेसर अब सलाखों के पीछे है। एएसपी उषा कुंडू ने बताया कि 28 अगस्त को जो ब्रज मंडल यात्रा होने वाली थी, उसके संबंध में 26 अगस्त को एक पोस्ट डाली गई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए जांच हुई। जांच में फेसबुक अकाउंट मोहित मानेसर (मोनू मानेसर) के नाम पर था। साइबर पुलिस और नूंह पुलिस ने मोनू को गिरफ़्तार कर लिया है। उसके पास से एक पिस्तौल और 3 राउंड गोली की भी बरामद की गई। उसे कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। राजस्थान में मॉब लिंचिंग मामले में भी वह आरोपी था।