CM योगी के ‘अब्बा जान’ वाले बयान पर अदालत में दायर की गई याचिका,मुस्लिम समुदाय के अपमान का आरोप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा एक सभा के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर उनके विरुद्ध बिहार की एक अदालत में याचिका दायर की गई है जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान से मुस्लिम धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। यह याचिका बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में दायर की गई है।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सभा के दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा था कि 2017 में उनके सत्ता में आने के बाद ही प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली प्रभावी हो सकी है क्योंकि इससे पहले गरीबों का राशन अब्बा जान कहे जाने वाले खा जाते थे कुशीनगर का राशन नेपाल और बांग्लादेश जाता था।

योगी आदित्यनाथ के इसी बयान के बाद से उत्तर प्रदेश में सियासत पूरी तरह गरमा गई है जहां एक और विपक्ष उनके इस बयान पर जमकर आपत्ति जता रहा है तो वहीं अब बिहार में याचिका तक दायर कर दी गई है।

मुजफ्फरपुर की समाजसेवी तमन्ना हाशमी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में यह याचिका दायर की है जिसमें तमन्ना का कहना है कि भाजपा नेता की टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय का अपमान हुआ है उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

MUST READ