शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग की अजीबोगरीब मांग, बोले-चुनाव लड़ने के लिए गाय पालना किया जाए अनिवार्य

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी घोषणाओं को लेकर हमेशा सुर्खियों में तो रहते ही हैं वही शिवराज सरकार के मंत्री भी अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन अब शिवराज सिंह चौहान ने कोई घोषणा नहीं की बल्कि उनके मंत्री ने ऐसी मांग कर दी है जिसको लेकर सियासी गलियारों में एमपी के मंत्री की जोरों से चर्चा होने लगी है।

मध्यप्रदेश में गौ पालन को लेकर मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कानून बनाए जाने की मांग की है। वही उनका कहना है कि जो नेता गाय नहीं पा लेंगे उन्हें चुनाव लड़ने नहीं दिया जाए। मध्यप्रदेश में नवीन एवं नवकरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि मध्य प्रदेश मैं सरकार को गाय को लेकर कानून बनाना चाहिए उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की तनख्वाह ₹25 हजार से ज्यादा है उनसे हर महीने ₹500 लिए जाएं और गौशाला में दे दिए जाएं।

वही मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि जो भी नेता चुनाव लड़ना चाहते हैं उनके लिए गाय पालना अनिवार्य कर दिया जाए वहीं गाय नहीं पालने वाले व्यक्ति का चुनाव आयोग पर्चा निरस्त कर दे वहीं मंत्री हरदीप सिंह ने कहा कि इस बारे में भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध भी करेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का इस मामले में कहना है कि मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मांग नहीं बल्कि अपील की है ताकि इससे गौपालन के क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था बन सके।

दरअसल मध्यप्रदेश में गौशालाओं के मुद्दे को लेकर भाजपा कांग्रेस आमने-सामने होती रहती हैं। बीते साल मध्यप्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब कांग्रेस द्वारा जबलपुर में गो कुंभ का आयोजन भी कराया गया था। बरहाल मंत्री के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश के सियासी चौपाल में जुबानी तीर एक दूसरे पर छोड़ने का सिलसिला चालू है।

MUST READ