रिश्वत के नोट ही चबा गया पटवारी, लोकायुक्त दंग.. लेकर पहुंची अस्पताल
मध्यप्रदेश में पहला ऐसा मामला सामने आया है, जहां रिश्वत लेने वाले ने नोट ही हजम कर लिए। दरअसल कटनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। लोकायुक्त को सामने देखकर पटवारी रिश्वत के रुपए को खा गया। वह 500 रुपए के नौ नोट को मुंह में भरकर चबाने लगा और कुछ नोट निगल भी गया। कॉन्स्टेबल ने उसके मुंह में हाथ डालकर रुपए निकालने की कोशिश की तो उंगली ही काट दी है। मजबूरन लोकायुक्त की टीम पटवारी को अस्पताल लेकर पहुंची।
कटनी जिले के बिलहरी में चंदन लोधी से नामांकन के नाम पर पटवारी गजेंद्र सिंह ने 5 हजार की रिश्वत मांग ली। चंदन लोधी ने मामले की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई। जबलपुर लोकायुक्त की 7 सदस्यीय टीम ने रिश्वतखोर पटवारी गजेंद्र सिंह को साढ़े 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया। शातिर पटवारी ने मौका देखा और रिश्वत में मिले नोटों को एक-एक करके खा गया। घटना से आश्चर्यचकित लोकायुक्त की टीम पटवारी को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद एक भी नोट नहीं निकल सका और लुगदी ही हाथ लगी। टीम के पास वॉइस रेकॉर्डिंग से लेकर अन्य सबूत हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।