साथ नजर आए पटनायक और अमित शाह..एक दूसरे को इस अंदाज में जताया आभार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में कालाहांडी जिले में लादुगांव के रास्ते मोटेर से बैनर तक सडक़ के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की आधारशिला रखी। अमित शाह 2015-2019 तक नक्सली घटनाओं में 30 प्रतिशत, मुठभेड़ों में 32 प्रश और सुरक्षाकर्मियों की मौत में 56 प्रश की कमी आई है। मैं नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए हमें सहयोग देने के लिए ओडिशा सरकार और नवीन बाबू को धन्यवाद देता हूं। पटनायक ने भी कहा कि इस वर्ष हमारी योजना 6,500 किमी लंबी सडक़ और लगभग 300 पुलों के निर्माण करने की है। ओडिशा हमेशा सहकारी संघवाद में विश्वास करता है। मैं भारत सरकार को राज्य के विकास एजेंडे में समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं।
भाजपा को मिलता है बीजेडी का साथ
बीजेडी इस समय किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं है। नीतिश को भी नवीन पटनायक ने दोटूक कह दिया था कि वे तटस्थ रहेंगे। बीजेडी संसद में समय-समय पर एनडीए का समर्थन करती रही है। दिल्ली सेवा विधेयक हो या अन्य विधेयक बीजेडी राज्यसभा में भाजपा का परोक्ष-अपरोक्ष रूप से समर्थन कर विधेयक पारित करवाने में मदद करती है। बीजेडी का ओडिशा में कई वर्षों से एकछत्र राज है। बीजेपी भी यहां अपनी ताकत बढ़ा रही है।

MUST READ