मध्यप्रदेश विधानसभा में अब नही सुनाई देंगे ‘पप्पू’ ,मामू के बोल,1100 से ज्यादा शब्दो पर लगाया गया BAN
मध्यप्रदेश विधानसभा में अब नेताओं को बोलते वक्त सोच समझकर ही शब्दों का प्रयोग करना पड़ेगा। क्योंकि अब किसी भी प्रकार के असंसदीय शब्दों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है यहां तक की मध्यप्रदेश विधानसभा में पप्पू और मामू जैसे शब्द को भी बैन कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने से पहले मध्य प्रदेश विधानसभा ने एक के पुस्तिका जारी की है जिसमें 1100 से ज्यादा ऐसे शब्द दिए गए हैं जिनका उपयोग करना अब विधानसभा में प्रतिबंधित रहेगा। सरकार ने इस पुस्तिका मे पप्पू मिस्टर बंटाधार ढोंगी भ्रष्ट गुंडे समेत तमाम अपमानजनक और आ संसदीय शब्दों को प्रतिबंधित कर दिया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ गृह मंत्री व संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के द्वारा इस पुस्तिका को जारी किया गया है जिसमें संसदीय शब्दों और वाक्यांश का पूरा उल्लेख किया गया है। पुस्तक के विमोचन के वक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद और राज्य विधानसभाओं में होने वाली बहसों का हवाला देते हुए कहा कि कई बार ऐसा हुआ है कि इन सदनों में बोलते हुए व्यक्ति भूल जाता है कि उसे इन असंसदीय शब्दों का प्रयोग नहीं करना है।