अख्तर ने चुनी अपनी ऑल टाइम वनडे 11, जाने भारत के किस महान बल्लेबाज को रखा बाहर
Liberal Sports Desk :पाकिस्तान के सुपर स्टार खिलाड़ी व रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी ऑल टाइम वनडे इलेवन की टीम चुनी है जिसमें उन्होंने 4 भारतीय और चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है।
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने सलामी जोड़ीदार के तौर पर वेस्टइंडीज के गार्डन ग्रीनिज और सचिन तेंदुलकर को टीम में चुना है। सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं तो वहीं गार्डन ग्रीनिज वेस्टइंडीज के शानदार खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं।
वही शोएब अख्तर ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी में अपने ही देश के खिलाड़ी इंजमाम उल हक को चुना है नंबर चार पर उन्होंने सईद अनवर को टीम में शामिल किया है हालांकि शाहिद अनवर पाकिस्तान के लिए हमेशा ओपन करते थे। शोएब अख्तर ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भारती क्रिकेट टीम के शानदार कप्तान व बेस्ट फर्नीचर महेंद्र सिंह धोनी को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है।
अख्तर ने अपनी टीम में एक और विकेटकीपर बल्लेबाज को चुना है और वह है ऑस्ट्रेलिया के ऑल टाइम ग्रेट विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट।
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए शोएब अख्तर ने भारत के सुपरस्टार युवराज सिंह को चुना है। युवराज सिंह ने भारत के लिए 2011 वर्ल्ड कप में ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में 362 रन बनाने के साथ साथ 15 विकेट भी हासिल किए थे।
वहीं यदि गेंदबाजी की बात की जाए तो शोएब अख्तर ने वसीम अकरम, वकार यूनुस, और कपिल देव,को गेंदबाज के तौर पर अपनी टीम में जगह दी है वह अख्तर ने अपनी टीम का कप्तान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शेन वॉर्न को बनाया है
शोएब अख्तर के द्वारा चुनी गई ऑल टाइम वनडे11 इस प्रकार है।
गार्डन ग्रीनिज(वेस्टइंडीज)
सचिन तेंदुलकर(भारत)
इंजमाम उलहक (पाकिस्तान)
सईद अनवर(पाकिस्तान)
महेंद्र सिंह धोनी(भारत)
एडम गिलक्रिस्ट(ऑस्ट्रेलिया)
युवराज सिंह(भारत)
शेन वार्न(ऑस्ट्रेलिया)
वसीम अकरम(पाकिस्तान)
वकार यूनुस(पाकिस्तान)
कपिल देव(भारत)