बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने किया कमाल, आईसीसी रैंकिंग में कर दिया धमाका

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी जिसका तीसरा वनडे मुकाबला शनिवार को खेला गया। इस तीसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 59 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए तीसरा वनडे मुकाबले भी जीत लिया और वनडे श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर दिया।

पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में जीत के लिए अफगानिस्तान की टीम को 269 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में अफगानिस्तान के टीम 209 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम अब वनडे फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग की बात की जाए तो नंबर एक टीम बन गई है। बाबर आजम नंबर एक खिलाड़ी है तो अब टीम भी नंबर एक बन गई है और यह पाकिस्तान की टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है।

पाकिस्तान की टीम की बात की जाए तो बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने कई उपलब्धियां बीते एक डेढ़ साल में हासिल की है। पाकिस्तान की टीम ने साल 2021 T20 विश्व कप का सेमी फाइनल खेला। 2022 T20 विश्व कप का फाइनल इंग्लैंड के साथ खेला। और अब वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान नंबर एक टीम बन गई है।

MUST READ