विश्वकप में भारत से डरा हुआ है पाकिस्तान.. अब यह दांव चला ताकि जीत जाए टीम

भारत में अक्टूबर-नवंबर 2023 में होने वाले आईसीसी विश्व कप का हाईवोल्टेज मुकाबला होना है। पूर्व कप्तान वकार यूनुस कह चुके हैं कि इस महामुकाबले के दबाव तीन गुना ज्यादा होगा। अब इस दबाव से निपटने के लिए पीसीबी ने एक और दांव चल दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाडिय़ों की मदद के लिए टीम के साथ एक मनोचिकित्सक को भेज रहा है। पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ की कप्तान बाबर आजम से मुलाकात के बाद इसे अमली जामा पहुंचाया जाएगा।

बताई डर की असली वजह
पाकिस्तान टीम 2016 के बाद पहली बार भारत का दौरा कर रही है। पीसीबी चीफ जका अशरफ का मानना है कि खिलाडिय़ों के साथ एक मनोचिकित्सक होना मददगार होगा। खासकर जब वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों या भारत दौरे पर बाहरी दबाव महसूस कर रहे हों। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए एक मनोचिकित्सक की उपस्थिति फायदेमंद होगी। जका अशरफ ने पिछले कार्यकाल में जाने-माने मनोवैज्ञानिक मकबूल बाबरी को नियुक्त किया था। बाबरी 2012-13 में पाकिस्तान टीम के साथ भारत गए थे। अब पाकिस्तान फिर से यही दांव खेलना चाह रहा है। पाकिस्तान विश्व कप 2023 के अपने मैच हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद में खेलेगा। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में उसका भारत से मुकाबला होगा।

MUST READ