पिछले 47 सालों से इंग्लैंड में वनडे सीरीज नहीं जीता है पाकिस्तान, देखें हैरान करने वाले आंकड़े

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और बाबर आज़म की कप्तानी में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में हार करना पड़ा है। आपको बता दें कि पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी हार दी और उसके बाद फिर अगले मैच में भी 52 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की जिसके बाद अब तीन मैचों की सीरीज पाकिस्तान हार चूका है और अगला मैच कल खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड में अपनी अंतिम वनडे सीरीज 1974 में जीती थी और वो सीरीज पाकिस्तान ने 2-0 से अपने नाम की थी।

1974 के बाद आजतक पाकिस्तान इंग्लैंड में वनडे सीरीज नहीं जीत पाया और इस बार भी 3 मैचों की सीरीज में पहले 2 मैच हार चुके हैं। हालांकि इस समय इंग्लैंड की टीम में सीनियर खिलाड़ी भी मौजूद नहीं है। आपको बता दें की इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों के बीच अबतक 50 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 मैचों में जीत हासिल की है और 16 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं जबकि दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में यह आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं और आंकड़े यह भी बताते हैं कि जब भी पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में वनडे सीरीज खेलने आई है, उन्हें जीत काफी मुश्किल से ही नसीब हुई है।

पाकिस्तान की लगातार हार पर फैंस और पूर्व खिलाड़ी भी अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर कहा था कि जिस तरह टीम अपना खेल दिखा रही है इसे देखकर लोग भी टीवी पर इनके मैच देखना बंद कर देंगे और मैं तो बिल्कुल नहीं देखूंगा। आपको बता दें कि इस समय इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में खेल रही है और टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार वनडे मैच खेल रहे थे क्योंकि टीम के सीनियर खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद कोरोना की चपेट में आ गए थे। ऐसे में इंग्लैंड की युवा टीम के सामने भी पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए जिसे देखकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और कप्तान बाबर आज़म का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है।

MUST READ