T20 वर्ल्ड कप में चयन हुई टीम से खुश नहीं है पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

Liberal Sports Desk : 2 दिन पहले T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस टीम में कई ऐसे नाम मौजूद नहीं है जिनका नाम होना ऐसा माना जा रहा था कि यह खिलाड़ी टीम में जरूर होंगे। लेकिन टीम में ना तो शोएब मलिक है ना ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद। अब खबर यह सामने आई है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जो पाकिस्तान की टीम चयनित हुई है उससे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बिल्कुल भी खुश नहीं है इसी को लेकर अब पूरी तरह से पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है।

T20 वर्ल्ड कप की टीम से खुश नहीं है बाबर आजम

दरअसल वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान होने के कुछ ही देर बाद टीम के कोच मिस्बाह उलहक और वकार यूनुस ने भी अपने कोच पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद लगातार पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है और अब सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि बाबर आजम इस टीम सिलेक्शन से खुश नहीं है ऐसे में पाकिस्तान में लगातार पूर्व खिलाड़ी भी इस टीम सिलेक्शन से नाखुश नजर आए हैं।

दरअसल वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी चुने गए हैं जिनका कोई भी प्रदर्शन नहीं है और जिन्होंने लंबे समय से T20 क्रिकेट भी नहीं खेला है उनके चयन को लेकर बाबर आजम को आपत्ति है। साथ यह भी कहा गया है कि बाबर आजम भी कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम में चाहते हैं जिसमें फहीम अशरफ फखर जमान और उस्मान कादिर का नाम सामने आ रहा है।

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी T20 वर्ल्ड कप में चुनी गई पाकिस्तान की टीम पर नाराजगी जताई है। उन्होंने यह भी कहा था कि टी-20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी जमान शोएब मलिक जैसे खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं है

MUST READ