T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का किया ऐलान
Liberal Sports Desk : अक्टूबर में यूएई और ओमान में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें 23 साल के विस्फोटक बल्लेबाज आजम खान को भी जगह मिली है तो वही एक बार फिर से T20 में पाकिस्तान ने आसिफ अली पर भरोसा जताया है और उन्हें टीम में जगह दी है जबकि सरफराज अहमद और कोई मलिक जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है।
पाकिस्तान ने अपनी टीम में युवा बल्लेबाज 23 वर्षीय आजम खान खुश्दिल शाह, आसिफ अली, इमाद वसीम जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है। जबकि फखर ज़मान जैसे शानदार खिलाड़ी को पाकिस्तान ने रिजर्व खिलाड़ियों में रखा है। पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्य टीम के अलावा तीन रिजर्व खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है जिसमें उस्मान कादिर फखर ज़मान और शाहनवाज दहानी को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा है।
लेकिन पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप की टीम में चौंकाने वाली बात यह है कि शोएब मलिक और सरफराज अहमद इस टीम का हिस्सा नहीं है। उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। यह काफी चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है। क्योंकि यह दोनों ही बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान टीम लंबे समय तक T20 में नंबर 1 रही है।
इस प्रकार है पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान, मोहम्मद रिजवान,इमाद वसीम आसिफ अली, खुश्दिल शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, हसन अली, आजम खान,मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज,मोहम्मद हफ़ीज़,मोहम्मद वसीम जूनियर, शोहेब मकसूद,
रिजर्व खिलाड़ी :उस्मान कादिर, फखर जमान,शाहनवाज दहानी,