पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज नही होगी wc सुपर लीग का हिस्सा, जाने क्या है वजह

Liberal Sports Desk : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अगले सप्ताह से तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की श्रंखला का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। 18 साल के लंबे अंतराल के बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान पहुंच गई है। लेकिन न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाली यह सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं होगी। यह केवल एक सामान्य द्विपक्षीय सीरीज होगी इसे वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं माना जाएगा।

दरअसल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाली यह सीरीज में डीआरएस उपलब्ध नहीं रहेगा। इस वजह से इस सीरीज को वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत नहीं माना जाएगा। यह केवल एक सामान्य द्विपक्षीय सीरीज होगी। लंबे समय बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान आ रही है लेकिन उसके प्रमुख खिलाड़ी इस दौरे पर उपलब्ध नहीं होंगे।

न्यूजीलैंड के सभी प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंच चुके हैं। उनमें केन विलियमसन लोकी फर्गुसन जेम्स नीशम ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेंगे। ऐसे में न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम की कप्तानी वाली युवा टीम को पाकिस्तान भेजा है जिसमें फिन एलेन रचिन रविंद्र जैसे खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।

वही अगर पाकिस्तान की टीम की बात करें तो पाकिस्तान अपनी मजबूत टीम के साथ खेलेगी। जिसमे बाबर आजम मोहम्मद रिजवान शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। पाकिस्तान ने अपनी T20 वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान भी कर दिया है जो खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुने गए हैं अगर वह वे इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो फिर उन्हें शायद T20 वर्ल्ड कप की टीम में भी रिप्लेस किया जा सकता है।

MUST READ