ओवैसी के दिल्ली स्थित निवास पर की गई तोड़फोड़,हिन्दू सेना के 5 लोगो को पुलिस ने पकड़ा

AIMIM के चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित निवास में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। नई दिल्ली के अशोका रोड में असदुद्दीन ओवैसी का निवास स्थान है जहां यह तोड़फोड़ का मामला सामने आया है वहीं घटना के आरोप में पुलिस के द्वारा हिंदू सेना के 5 सदस्यों को पकड़ा गया है। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी आरोपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मंडोली क्षेत्र के रहने वाले हैं।

घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को पीसीआर कॉल के माध्यम से इस घटना के बारे में बताया गया जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहीं आरोपियों के द्वारा ओवैसी के घर के एंट्रेंस गेट और खिड़कियों में तोड़फोड़ की गई है हालांकि हमले के दौरान ओवैसी अपने घर में मौजूद नहीं थे।

इस संबंध में सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदू सेना के सदस्यों के जुड़े होने के बाद घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया है ओवैसी ने कहा कि लोगों के कट्टरपंथ के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए अगर किसी के सांसद के घर पर इस तरह हमला किया जाता है यह क्या संदेश देता है?

MUST READ