देश में नहीं रुक रहा बिमारियों का प्रकोप, कोरोना, ब्लैक फंगस के बाद देश में आया व्हाइट फंगस

नेशनल डेस्क:- जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामृ से लड़ रहा है। इसी बीच देश पर कई अन्य समस्याएं आ रही है। फिर चाहे कोरोना हो, ताउते तूफान हो या ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बीमारी। कोरोना की लड़ाई में जहां देश के अन्य बहुत से राज्य में ब्लैक फंगस तेजी से फ़ैल रहा है। अभी जहां देश इन बिमारियों से निजात नहीं पा रहा। वही देश पर एक नया संकट इम्युनोकॉम्प्रोमाइज्ड कोविड -19 रोगियों को प्रभावित कर रहा है। इसे सफ़ेद फंगस भी कहा जा सकता है, जिसने पूरे देश में खलबली मचा दी है।

COVID-19 India FAQs: What is White Fungus, Who It Can Infect, How It Can Be  Treated and More | The Weather Channel - Articles from The Weather Channel  | weather.com

माहिरों का मानना है कि, ये ब्लैक फंगस जितना खतरनाक नहीं है पर वहीं अगर सही समय पर इलाज न मिले तो ये भयानक रूप धारण कर सकती है। डॉक्टरो का कहना हैं, “यह फंगस तंग और नम जगहों पर उगता है इसलिए सुनिश्चित करें कि, आपके आस-पास नियमित रूप से सफाई हो। कई दिनों तक फ्रिज में रखी खाने की चीजों का सेवन करने से बचें, ताजे फल खाएं, अपने घर में धूप आने दें और अपने मास्क को रोजाना धोएं।” बता देें कि व्हाइट फंगस की पहली रिपोर्ट बिहार से आई थी। हालांकि, पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने इन खबरों को खारिज कर दिया।

MUST READ