आईपीएल 2021 के प्रथम चरण में हमारी टीम बेहद डरी हुई थी केकेआर के कोच ने किया खुलासा

Liberal Sports Desk : 19 सितंबर से आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है एक ओर जहां टीमों ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है तो वही केकेआर के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने आईपीएल 2021 के प्रथम चरण में इस बात का खुलासा किया है कि हमारी टीम बेहद डरी हुई थी। जिस वक्त आईपीएल 2021 का प्रथम चरण भारत में खेला जा रहा था उस वक्त भारत में कोरोना की दूसरी लहर थी और केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और संदीप वरियर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरी टीम डरी हुई थी लेकिन अब दूसरे सीजन में हम शानदार वापसी करेंगे।

39 वर्षीय केकेआर के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने केकेआर की वेबसाइट से कहा कि ” हमें एक दूसरे का मनोबल बढ़ाना होगा और अगले 4 से 5 हफ्ते में शानदार खेल दिखाना होग। जब मैंने भारत छोड़ा था तब सभी ने मुझे पहचान लिया था कि मैं किस तरह का कोच हूं और मैं खिलाड़ियों से क्या चाहता हूं हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।

आपको बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से होगा। ऐसे में कोलकाता की राह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है क्योंकि बेंगलुरु की टीम पहले सत्र में शानदार खेल रही थी जहां उनके पास अब ग्लेन मैक्सवेल भी आ चुके हैं ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर को जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर अंक तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है।

MUST READ