हमारी टीम के पास बड़े नाम नहीं लेकिन यह टीम T20 वर्ल्ड कप में किसी भी महान टीम को हरा सकती है
Liberal Sports Desk : दक्षिण अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका को श्रीलंका की धरती पर जाकर टी20 श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। और इस जीत से उत्साहित T20 के नंबर एक गेंदबाज तबरेज़ शम्सी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस टीम में बेशक बड़े नाम नहीं है लेकिन यह टीम किसी भी महान टीम को T20 वर्ल्ड कप में हराने का माद्दा रखती है। आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए जिस T20 टीम का ऐलान किया है उस टीम में फाफ डुप्लेसी इमरान ताहिर और मॉरिस जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम नहीं है इसके बावजूद तबरेज शम्सी को अपनी इस टीम से बेहद उम्मीदें हैं।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरा T20 मैच जीतने के बाद तबरेज शम्सी ने कहा कि हम लगातार सीरीज जीत रहे हैं मुझे नहीं लगता कि यह टीम बकवास है बल्कि मुझे लगता है कि हम इस वक्त बेहद अच्छे हैं। तबरेज़ शम्सी ने कहा कि हम लगातार T20 में स्पिन के इतने ज्यादा ओवर इसलिए फेंक रहे हैं क्योंकि हमारी स्पिन में विविधता है।
हमारी टीम के पास स्पिनिंग विकेट पर विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं और यह हमारे लिए अच्छा है। हमारी टीम बेहतर है हमारे पास माक्रम जैसा गेंदबाज भी है। इसका साफ मतलब है कि कप्तान मुझे अलग-अलग समय गेंदबाजी में आजमा सकता है। तबरेज शम्सी ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी गेंदबाजी की भूमिका अलग है अगर मैं विकेट नहीं लेता तो मुझे बेहद निराशा होती है सर खिलाड़ी मेरी गेंदों को आराम से रुक कर खेल रहे हैं तो मैं विकेट निकाल सकता हूं।